#jammunews #dgjaillohia #hemantlohia
जम्मू के डीपीएल में बुधवार को पुष्पांजलि समारोह के दौरान डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और परिवार सदस्यों ने उन्हें नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। जम्मू के उदयवाला में जेल विभाग के डीजी हेमंत लोहिया को सोमवार रात को उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में उनके आरोपी यासिर अहमद को गिरफ्तार किया है।